Home Culture अमित शाह ने किया श्री श्री श्री शिव कुमारस्वामी के 115वें जन्मदिन...

अमित शाह ने किया श्री श्री श्री शिव कुमारस्वामी के 115वें जन्मदिन समारोह का उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज सिद्धगंगा मठ (Siddaganga Mutt), तुमकुर, कर्नाटक में डॉ. श्री श्री श्री शिव कुमारस्वामी (Dr. Sri Sri Sri Shiva Kumaraswami) और गुरुवंदन महोत्सव (Guruvandana Mahotsava) के 115वें जन्मदिन समारोह का उद्घाटन किया और उसमें भाग लिया।

अमित शाह ने कहा, “कुछ तीर्थ महान संतों के कर्मों के आधार पर बनाए जाते हैं और सिद्धगंगा मठ एक ऐसा तीर्थ है, जहां श्री श्री श्री शिव कुमारस्वामी ने 88 वर्षों तक बसवन्ना के विचार को साकार करने के लिए काम किया और समानता, शिक्षा और लोगों को आध्यात्मिक रूप से समृद्ध बनाने का मार्ग प्रशस्त किया। इस मठ के पीठासीन अधिकारी के रूप में 112 वर्ष और 88 वर्ष की आयु तक श्री श्री श्री शिव कुमारस्वामी द्वारा बनाई गई आभा देश के लोगों को इस बारे में प्रेरित करती रहेगी कि उन्हें कैसे रहना चाहिए, न केवल आज बल्कि कई युगों तक।”

लगभग 600 वर्ष पुराना यह स्थान कई लोगों के जीवन में समृद्धि लाने का कारण बन गया है, इसीलिए शिव कुमारस्वामी जी को आधुनिक युग का बसवन्ना भी कहा जाता है। जो कोई भी इस मठ में आता है वह कभी भूखा नहीं रहता, इस मठ के तत्वावधान में समाज के हर वर्ग के 10,000 से अधिक गरीब बच्चों के लिए शिक्षा और रहने की व्यवस्था है, जो ज्ञान के साथ अपने जीवन को रोशन कर रहे हैं।

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version