Char Dham Yatra

3 मई से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) से पहले, उत्तराखंड सरकार ने सभी भक्तों को उनके आगमन से पहले राज्य के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया है। हालांकि, भक्तों के लिए COVID-19 टेस्ट और वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट तथा अन्य किसी भी तरह की जांच अनिवार्य नहीं की गई है। यह फैसला मुख्य सचिव एसएस संधू (SS Sandhu) ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के निर्देश पर संबंधित अधिकारियों की बैठक में लिया।

इस बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को अगले आदेश तक चार धाम यात्रा का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य की सीमा पर यात्रियों को होने वाली असुविधा और भीड़भाड़ से बचने के लिए अगले आदेश तक किसी भी प्रकार की जांच की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, सभी यात्रियों के लिए चार धाम यात्रा के लिए पहले की तरह रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।

उत्तरकाशी में यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही 3 मई को चार धाम यात्रा शुरू होगी। कोविड प्रतिबंध हटने के साथ, इस हिमालयी मंदिरों के दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ के आने की उम्मीद है। शासन और प्रशासन स्तर पर स्थिति का निरन्तर नजर रखी जाए।

Join Telegram

Whatsapp