Home Culture Biplobi Bharat Gallery: विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में प्रधानमंत्री करेंगें एक खास गैलरी...

Biplobi Bharat Gallery: विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में प्रधानमंत्री करेंगें एक खास गैलरी का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शहीद दिवस (Shaheed Diwas) के अवसर पर 23 मार्च को कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल (Victoria Memorial Hall) में विप्लवी भारत गैलरी (Biplobi Bharat Gallery) का उद्घाटन करेंगे। इस नई गैलरी का उद्देश्य 1947 तक की घटनाओं का समग्र दृष्टिकोण प्रदान करना और क्रांतिकारियों द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करना है। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

https://twitter.com/MIB_India/status/1506210304170291200

यह गैलरी स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों के योगदान और ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के लिए उनके सशस्त्र प्रतिरोध को प्रदर्शित करती है। इस पहलू को अक्सर स्वतंत्रता आंदोलन की मुख्यधारा के आख्यान में उचित स्थान नहीं दिया गया है। इस गैलरी में क्रांतिकारी आंदोलन, क्रांतिकारी नेताओं द्वारा महत्वपूर्ण संघों का गठन, आंदोलन का प्रसार, भारतीय राष्ट्रीय सेना का गठन, नौसेना विद्रोह के योगदान को भी प्रदर्शित किया जाएगा।

विप्लवी भारत गैलरी, राजनीतिक और बौद्धिक पृष्ठभूमि को दर्शाती है जिसने क्रांतिकारी आंदोलन को गति दी। बता दें की, पीएम ने विक्टोरिया मेमोरियल की पांच दीर्घाओं में से तीन दीर्घाओं के बंद होने को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने सुझाव दिया था कि इसमें कुछ जगह स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को प्रदर्शित करने के लिए भी होनी चाहिए और इसे विप्लवी भारत का नाम दिया जाना चाहिए।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version