Pitarpaksha-Mela

बिहार के गया जिले में पितृपक्ष मेले की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है। इस दौरान देश-दुनिया से लाखों लोग अपने पूर्वजों के पिंडदान के लिए यहां पहुँचने वाले हैं। और विश्व प्रसिद्ध यह मेला 25 सितंबर तक चलेगी। और इसी को देखते हुए बिहार पर्यटन विकास निगम ने पितृपक्ष मेले के दौरान पिंड दान करने वाले लोगों के लिए विशेष एसी बस (Special AC Bus) की सुविधा शुरू करने जा रही है।

बिहार पर्यटन विकास निगम की ओर से पटना से गया और मोक्ष नगरी पुनपुन के लिए स्पेशल एसी बस चलाई जाएगी। जिसका किराया 670 रुपये प्रति सवारी रखा गया है। गया के विश्वप्रसिद्ध पितृपक्ष मेले में पिंडदान करने के लिए बिहार पर्यटन विकास निगम ने सस्ता एक दिवसीय पैकेज निकाला है। इस पैकेज के तहत लोग महज 670 रुपए में मोक्ष नगरी पुनपुन और गया में पिंडदान कर सकेंगे।

इस नए पैकेज में लोगों को पुनपुन और गया में पिंडदान के लिए सिर्फ एसी बस से आने-जाने की सुविधा मिलेगी। बाकि खाना-पीना, पूजा के लिए पंडित और पूजन सामग्री की व्यवस्था खुद ही करनी पड़ेगी। अब आपको बता दें कि यह बस बिहार पर्यटन विकास निगम के पटना स्थित मुख्य कार्यालय आर. ब्लॉक से सुबह सात बजे खुलेगी। जो पहले पुनपुन की ओर जाएगी फिर उसके बाद गया के लिए रवाना होगी।

इसके बाद फिर यहीं बस पिंडदान कराकर उसी रात 10 बजे पटना लौट आएगी। गया के पितृपक्ष मेले में पिंडदान के लिए इससे पहले निगम की ओर से छह पैकेज लांच किए गए हैं। जिसमें अबतक मात्र एक बुकिंग पटना के श्रद्धालु ने की है। हालांकि, इस पैकेज में श्रद्धालुओं को परिवहन, पंडित, पूजन सामग्री, रहने के साथ खाने-पीने की सुविधा दी जा रही है।

Join Telegram

Join Whatsapp