Raksha-Bandhan

आज, गुरुवार को सावन का आखरी दिन है। यानि कि आज सावन पूर्णिमा है। जो गुरुवार सुबह 9.35 बजे से शुरू हो रही है। हालांकि भद्रा काल रहने के चलते ज्यादातर लोग राखी का त्योहार शुक्रवार यानी 12 अगस्त को मनाएंगे। मतलब जो लोग उदयातिथि मानते उनके यहां रक्षाबंधन का त्योहार 12 अगस्त शुक्रवार को मनाया जायेगा। बता दें कि मिथिला और बनारस पंचांग के जानकार रक्षाबंधन को उदयातिथि के अनुसार 12 अगस्त शुक्रवार को ही मनाने को लेकर एकमत हैं।

आपको बता दें कि बनारस पंचांग के जानकार ज्योतिषाचार्य पीके युग कहते हैं कि 11 अगस्त को भद्रा लगने के कारण 12 अगस्त को उदयातिथि में रक्षाबंधन का त्योहार मनाना सही रहेगा। वहीं आचार्य माधवानंद (माधव जी) कहते हैं कि मिथिला पंचांग के अनुसार गुरुवार 11 अगस्त सुबह 9.42 बजे से पूर्णिमा चढ़ने के साथ ही भद्रा शुरू हो रहा है, जो रात 8.25 बजे समाप्त होगा। भद्रा काल में रक्षा सूत्र नहीं बांधा जा सकता है। इसलिए उदयातिथि में राखी बांधना ज्यादा शुभ है।

12 अगस्त शुक्रवार को सभी आचार्यों द्वारा रक्षाबंधन का सबसे बढ़िया मुहूर्त बताया गया है। आचार्यों के मुताबिक 12 अगस्त को सूर्योदय से लेकर सुबह 7:24 बजे तक राखी का शुभ मुहर्त है। ऐसे 10:16 बजे तक राखी का बढ़िया मुहूर्त हैं। इसके बाद 11.54 बजे से दोपहर 1.32 बजे दोपहर तक राखी बंधवाना ज्यादा शुभ है।

इसीलिए स्कूलों में रक्षाबंधन की छुट्टी 12 अगस्त को होगी। पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि रक्षाबंधन की छुट्टी सभी सरकारी स्कूलों में 12 अगस्त को की जाएगी। निजी स्कूलों ने भी 12 अगस्त को ही रक्षाबंधन की छुट्टी की घोषणा की है। बता दें कि पहले निजी स्कूलों ने पहले 11 अगस्त को रक्षाबंधन की छुट्टी की घोषणा की थी।

Join Telegram

Join Whatsapp