Gopalganj-Viral-Dance-Video

बिहार में एक तरफ जहां होली की धूम शुरू हो गयी है तो वहीं दूसरी ओर प्रसाशन द्वारा छापेमारी कर शराब की खेप पकड़ी जा रही है। इसी बीच बिहार के गोपालगंज जिले का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिस वीडियो में कुछ नौजवान डीजे (DJ) की धुन पर Shirtless डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के पीछे का कारण यह है कि डांस करते हुए इन नौजवानों के हाथ में तमंचा दिख रहा है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि DJ के हाई वॉल्यूम पर कमर मटकाते इन युवकों के हाथ में तमंचा है, जिसे वो अपने हाथों में लिए खूब लहरा रहे हैं। आपको बता दें कि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो नगर थाना क्षेत्र के काकड़कुंड गांव में आयोजित एक शादी समारोह का है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर चुकी है।

बताया जा रहा है कि, पिछले महीने नगर थाना क्षेत्र के काकड़कुंड गांव में लड़के का तिलक आया था। गेस्ट के जाने के बाद युवकों ने डीजे पर गाना बजाकर डांस शुरू कर दिया था। ऐसे में उन्होंने पहले शर्ट खोल कर डांस किया। उसके बाद मदहोश होकर डांस शुरू कर दिया और वीडियो में दिख रहे युवकों में से तीन के हाथों में तमंचा दिख रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिन युवकों के हाथों में तमंचा दिख रहा है, उनमें से नवादा गांव का रंजीत कुमार, मानिकपुर गांव का उपेंद्र कुमार और पलक कुमार शामिल है।

Join Telegram

Join Whatsapp