नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के बेहतरीन ऐक्टर्स में से हैं। इंडस्ट्री में यह मुकाम बनाने के लिए उन्हें लंबा संघर्ष करना पड़ा। एक वक्त था जब उनके पास खाने के लिए रोटी तक नहीं थी। कमजोरी की वजह से वह चल तक नहीं पाते थे लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। 12 साल तक हौसला रखने के बाद आखिर 1999 में ‘सरफरोश’ में एक सीन से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के बेहतरीन ऐक्टर्स में से हैं। इंडस्ट्री में यह मुकाम बनाने के लिए उन्हें लंबा संघर्ष करना पड़ा। एक वक्त था जब उनके पास खाने के लिए रोटी तक नहीं थी। कमजोरी की वजह से वह चल तक नहीं पाते थे लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। 12 साल तक हौसला रखने के बाद आखिर 1999 में ‘सरफरोश’ में एक सीन से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की। 2021 में अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ ने उन्हें पहचान दिलाई इसके बाद इंडस्ट्री में उनका रास्ता खुल गया। उनकी लाइफ से कई कॉन्ट्रोवर्सीज भी जुड़ी रही हैं। आज (19 मई) नवाजुद्दीन सिद्दीकी के जन्मदिन पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ीं खास बातें।
वाजुद्दीन सिद्धीकी आज जिस मुकाम पर हैं वहां पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है। अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग के अलावा वह कॉन्ट्रोवर्सीज के चलते भी सुर्खियों में रहे हैं। नवाज अपने पुराने इंटरव्यूज में बता चुके हैं कि उन्होंने 12 साल तक संघर्ष किया। इसके बाद उन्हें छोटे-मोटे रोल मिलने लगे। 2012 में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘कहानी’ और ‘तलाश’ जैसी फिल्में रिलीज होने के बाद उनका करियर पटरी पर आया।
नवाज यह भी बता चुके हैं कि एक वक्त पर उनके पेट में इतना खाना भी नहीं होता था कि वह चल सकें। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी जिंदगी से जुड़ी खास घटनाओं का खुलासा ‘An Ordinary Life’ टाइटल के मेमॉयर में किया था। उनकी इस बुक के साथ भी कॉन्ट्रोवर्सीज जुड़ गई थीं।
-नाइट स्टैंड का किया था इशारा
नवाजुद्दीन ने मेमॉयर में अपने वन-नाइट स्टैंड का खुलासा भी किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक बुक में घटना का जिक्र कुछ इस तरह था, 2006 और 2010 के बीच का समय भी काफी बढ़िया था। इंडस्ट्री मुझे नोटिस करने लगी थी… हैरानी की बात है कि वेस्ट पहले से ही मुझ पर काम और प्यार लुटाने के मामले में मेहरबान था। मैं न्यू यॉर्क के सोहो इलाके में अपने एक दोस्त के साथ कैफे में था।
स्टैंड्स से हटवाई गई थी किताब
एक खूबसूरत वेट्रेस मुझे घूरती रही। उसने पूछा, ‘आप?’ आप ऐक्टर हैं? मैंने जवाब दिया, हां। आपने मेरी कौन सी फिल्म देखी? ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’? उसने याद करने की कोशिश की फिर बोली, नहीं, नहीं कोई और फिल्म। कुछ देर बाद वह बोली, ‘लंचबॉक्स’। इसके बाद हम बात करने लगे और कहते हैं न कि जो न्यूयॉर्क में होता है वहीं रह जाता है। नवाज की इस किताब में उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड को लेकर भी कई खुलासे थे। बाद में यह मेमॉयर स्टैंड्स से हटवा दी गई थी।