दिल्ली में मंकीपॉक्स (Monkeypox) का पहला मामला सामने आया है। मरीज एक 31 वर्षीय व्यक्ति है जिसका कोई यात्रा इतिहास नहीं है। यह भारत में इस वायरल बीमारी का चौथा मामला है और बिना यात्रा इतिहास वाला पहला मामला है। मरीज को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (Maulana Azad Medical College) में भर्ती कराया गया है। उन्हें बुखार और त्वचा के घावों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, मरीज की अभी हालत सही है।
संयुक्त अरब अमीरात के एक यात्री के केरल लौटने के बाद 14 जुलाई को भारत में मंकीपॉक्स वायरस का पहला मामला सामने आया। उन्हें तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। फिर 18 जुलाई को केरल के कन्नूर जिले में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला दर्ज किया गया। वहीं, 22 जुलाई को भारत ने केरल के मलप्पुरम जिले में मंकीपॉक्स का तीसरा मामला दर्ज किया।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने भी दुनिया में मंकीपॉक्स के प्रकोप के बीच हवाई अड्डों से सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग करने को कहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) ने मंकीपॉक्स को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है। वैश्विक स्तर पर, 75 देशों से मंकीपॉक्स के 16,000 से अधिक मामले सामने आए हैं और इस प्रकोप के कारण अब तक पांच मौतें हो चुकी हैं।