स्तन कैंसर (Breast Cancer) को लेकर एक बड़ी सफलता हासिल की गयी है। शुरुआती स्टेज में स्तन कैंसर का पता लगाने के लिए एक ब्लड टेस्ट (Blood Test) किट भारत में लांच किया गया है। इसे एक निजी कंपनी दातार कैंसर जेनेटिक्स (Datar Cancer Genetics) द्वारा उपलब्ध कराया गया है, जिसने अपोलो ग्रुप (Apollo Group) के अस्पतालों के साथ भागीदारी की है। इस किट का नाम इजीचेक-ब्रेस्ट (EasyCheck Breast) रखा गया है।
रिपोर्टों के अनुसार, यह ब्लड टेस्ट 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए शुरुआती स्टेज में स्तन कैंसर का पता लगाने में मदद कर सकता है। यह एक इनोवेटिव डायग्नोस्टिक तकनीक है जिसे यूरोप के कई देशों सहित 15 देशों ने अपनाया है। यह 99 प्रतिशत सटीकता के साथ महिलाओं में स्तन कैंसर के फेज 0 और फेज 1 का पता लगा सकता है।
इस ब्लड टेस्ट को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (US Food and Drug Administration) द्वारा पिछले साल नवंबर में सबसे बड़े क्लीनिकल ट्रायल्स के दौरान लाभ देखने के बाद मंजूरी दी गई थी। यह टेक्नोलॉजी लगभग 99 प्रतिशत सेंसिटिविटी का दावा करती है, जिसका अर्थ है कि इसमें 1 प्रतिशत से भी कम फॉल्स-पॉजिटिव रिपोर्ट है, जिसमें 88 प्रतिशत से अधिक स्पेसिफिसिटी है, जिसका अर्थ है कि लगभग 22 प्रतिशत मामलों में हालांकि फॉल्स नेगेटिविटीकी संभावना होती है। इस टेस्ट की कीमत 6,000 रुपये होगी।