vaccine

आज से पूरे देशभर में सभी 18 साल से अधिक उम्र के वयस्क प्रीकॉशन यानी बूस्टर डोज पाने के पात्र होंगें। सभी प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटरों पर बूस्टर डोज (Booster Dose) देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह कोरोना वैक्सीन की तीसरी खुराक होगी और जिन नागरिकों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगे 9 महीने हो चुके है वो ये डोज ले सकते हैं। बूस्टर डोज के लिए आपको वही टीका लगाया जाएगा जो आपने अपनी पहली और दूसरी खुराक के तौर पर ली है।

बूस्टर शॉट के लिए आयु सीमा ऐसे समय में आई है जब कोरोनवायरस के एक और हाइली ट्रांसमिसिबल XE वेरिएंट की सूचना दी जा रही है। हालाँकि, इस विशेष वेरिएंट के अस्तित्व की आधिकारिक पुष्टि आना बाकी है। शनिवार को, COVID वैक्सीन के दो प्रमुख निर्माताओं ने वैक्सीन की कीमत घटा दी। COVID बूस्टर खुराक की कीमत 225 रुपये कर दी गई है, जिसमें कोविशील्ड ने राशि को 600 रुपये और कोवैक्सिन को 1,200 रुपये प्रति खुराक से कम कर दिया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 15+ आबादी में से लगभग 96% को अब तक कम से कम एक कोविड -19 वैक्सीन की डोज मिली है, जबकि 15+ आबादी में से लगभग 83% ने दोनों डोज प्राप्त की हैं। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 45% लोगों ने भी पहली डोज प्राप्त की है। वहीं, हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ जनसंख्या समूह को 2.4 करोड़ से अधिक बूस्टर डोज भी दी गई हैं।

Join Telegram

Whatsapp