vaccine

कोरोना के बढ़ते मामले और बच्चों पर हो रहे इसके असर को देखते हुए बच्‍चों के लिए तीन-तीन वैक्‍सीन को इमरजेंसी अप्रूवल दिया है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। ये मंजूरी भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के कोवैक्सिन (Covaxin), कॉर्बेवैक्‍स (Corbevax) और जायडस कैडिला (ZyCov-D) को मिली है। ये फैसला DCGI की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) की मीटिंग के बाद लिया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने ट्विटर पर ट्ववीट करते हुए इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “भारत की कोविड से लड़ाई अब और अधिक मज़बूत। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने 6-12 आयुवर्ग के लिए ‘Covaxin’, 5 से 12 आयुवर्ग के लिए ‘Corbevax’ और 12 से ऊपर के आयुवर्ग के लिए ‘ZyCoV-D’ की 2 डोज को ‘Restricted Use in Emergency Situations’ की मंज़ूरी दी है।”

6 से लेकर 12 साल तक के ऐज ग्रुप के बच्चों में कोवैक्सीन लगाए जायेंगें। वहीं, 5 से 12 साल तक के बच्चों को कॉर्बीवैक्स वैक्सीन लगाए जायेंगें। 12 साल से ज्‍यादा उम्र के बच्‍चों के लिए जायडस कैडिला को ZyCovD मंजूरी दी गयी है। Corbevax को बेलर कॉलेज ऑफ मेडिसिन और बायोलॉजिकल ई ने मिलकर डिवेलप किया है। वहीं, ZyCov-D दुनिया की भी पहली DNA बेस्ड कोरोना वैक्सीन है।

Join Telegram

Join Whatsapp