Tejashwi-Yadav

बिहार में डेंगू का कहर हर बीतते दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा है। इस बढ़ते प्रकोप को खत्म करने के लिए सरकार की ओर से कई अभियान चलाय जा रहे हैं। बिहार सरकार के 4 विभागों द्वारा मिलकर इस कहर पर काबू पाने की कोशिश जारी है। 4 विभाग के 15 हजार कर्मियों को इसमें तैनात किया गया है। वहीं अगर राजधानी पटना की बात करें तो सबसे ज्यादा प्रकोप यहीं फैला हुआ है। इसीलिए डेंगू मच्छरों का लार्वा नष्ट करने के लिए 513 वाहनों के दस्ता को रवाना किया गया है।

डेंगू के मच्छरों को मरने के लिए जिन 513 वाहनों के दस्ते को रवाना किया गया है उसे बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने हरी झंडी दिखाई है। बता दें कि ये वाहन नगर निगम क्षेत्र में एंटी लार्वा रसायन का छिड़काव करेंगे। इस मौके पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटनावासियों से अपील की है कि वे डरे नहीं। विभाग द्वारा हर स्तर पर डेंगू से निपटने के प्रयास किए जा रहे हैं। इलाज के लिए अस्पतालों में उपयुक्त व्यवस्था की गई है।

इधर आपको बता दें कि पटना नगर निगम, नगर विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग के साथ कृषि विभाग एवं वन एवं पर्यावरण विभाग भी डेंगू की रोकथाम, बचाव और जागरूकता के लिए आपसी समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं। राज्य भर के सभी नगर निकायों को निर्देश दिया गया है कि वो एंटी लार्वा का छिड़काव करते रहें और फॉगिंग कराएं। इस मौके पर विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, बुडको के एमडी धर्मेंद्र सिंह, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पाराशर और नगर निगम के सभी अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारी मौजूद रहे।

गलियों में मोटरसाइकिल से छिड़काव फॉगिंग एवं एंटी लार्वा के छिड़काव के लिए 380 मोटरसाइकिल और 100 फॉगिंग मशीन से युक्त गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ये सभी वाहन शहर के गली-मोहल्लों में जाकर एंटी लार्वा का छिड़काव करेंगे। पटना में जितने भी केस आ रहे हैं, उनके घरों में जाकर एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाएगा।

उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने गांधी मैदान में फॉगिंग अभियान की शुरुआत के बाद मीडिया से बात करते हुए ये बातें कही कि एनएमसीएच के अधीक्षक को पता ही नहीं था कि उनके अस्पताल में डेंगू वार्ड कहां है? इसलिए उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।

Join Telegram

Join Whatsapp