एक तरफ जहां बिहार में मानसून कमजोर पड़ रहा है वहीं, दूसरी ओर बिहार के कई जिलों में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। बिहार के जिलों में डेंगू अपना पैर तेजी से पसारता ही जा रहा है। अगर बात करें बिहार की राजधानी की तो यहां डेंगू का प्रकोप ऐसा है कि यहां की हालत दिन प्रति दिन खराब हो रही है। राजधानी पटना के लगभग सभी इलाके डेंगू के मछर और डेंगू से ग्रसित मरीजों से भरे हुए हैं।
इधर, डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav) ने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की और सबों को कड़े निर्देश दिए गए। इसके बाद अगले दिन राज्य के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी (Chief Secretary Aamir Subhani) ने संबंधित विभागों के साथ बैठक की। उन्होंने बैठक में सभी को निर्देश दिया कि डेंगू की दवाओं का हर गली मौहले में छिड़काव और फॉगिंग के लिए अभियान चलाएं। जिससे डेंगू के मच्छर पनप नहीं पायें और इसके लार्वा को खत्म किया जा सके।
इसके साथ ही मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य, नगर विकास, कृषि और वन एवं पर्यावरण विभाग को डेंगू से लोगों को बचाव के लिए आपस में समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया है। राज्य में करीब 4 हजार लोग डेंगू से पीड़ित लो चुके हैं। और कईयों की मौत भी हो चुकी है।
मुख्य सचिव ने यह भी साफ किया कि डेंगू की जांच और इसके मरीजों के बेहतर इलाज में किसी भी स्तर से लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार के स्तर पर इसकी नियमित जांच और समीक्षा की जा रही है। मेडिकल कॉलेज समेत हर अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए पर्याप्त बेड रहे। वहां, पर 24 घंटे चिकित्सकों और चिकत्सा कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित हो।
इधर आपको बता दें कि पटना में शुक्रवार, 14 अक्टूबर को डेंगू के 315 नये मरीज मिले। जिला मलेरिया कार्यालय के मुताबिक 168, पीएमसीएच में 84, एनएमसीएच में 63 डेंगू के मरीज मिले हैं। वहीं, पटना के शहरी क्षेत्र में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को मिले डेंगू के मरीजों में अजीमाबाद अंचल में 53, बांकीपुर अंचल में 53, कंकड़बाग अंचल में 16, पाटलिपुत्र अंचल में 24, नूतन राजधानी अंचल में 8 और पटना सिटी अंचल में 6 मरीज मिले हैं।
डेंगू के लिए जिला नियंत्रण कक्ष खुला डेंगू पर नियंत्रण एवं मरीजों के सहयोग के लिए डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन ने जिला डेंगू नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह 24 घंटे संचालित है। इस पर कोई भी व्यक्ति सुविधाओं के बारे में जानकारी ले सकता है। यहां ब्लड बैंकों में उपलब्ध प्लेटलेट्स एवं खून की उपलब्धतता भी पता चलेगी। किन-किन लैब में डेंगू की निशुल्क जांच हो रही है, इसकी भी जानकारी डेंगू नियंत्रण कक्ष से मिलेगी। नियंत्रण कक्ष का नंबर 0612-2951964 है। प्रशासन ने वाट्सएप नंबर 7739851777 भी जारी किया है।