Home Others हैदराबाद में बिरयानी पर दिखा बारिश का कहर, नज़र आयी तैरती बिरयानी

हैदराबाद में बिरयानी पर दिखा बारिश का कहर, नज़र आयी तैरती बिरयानी

हैदराबाद (Hyderabad) में बारिश का कहर अब बिरयानी (Biryani) पर भी देखने को मिल रहा है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ‘बिरयानी की हांडी’ बारिश के पानी में गली के चक्कर काटती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल, हैदराबाद में लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है। इस पानी से भरी गली में बिरयानी की दो हांडी को तैरते देखा जा सकता है।

वीडियो के अनुसार, ऐसा लगता है कि बर्तन पास के रेस्तरां, अदिबा होटल के थे, और जिस व्यक्ति ने इसे ऑर्डर किया था, वह शायद खुद को डूबा हुआ महसूस करेगा और बारिश से नफरत कर सकता है क्योंकि उनका खाना एक तरह से छिना गया है। बताया जा रहा है कि दुकानदार ने बिरयानी डालने के लिए हांडी को नीचे रख दिया था इसी दौरान तेज बारिश भी शुरु हो गई और दुकानदार हांडी को उठाना भूल गया।

हालाँकि, नेटिज़न्स को इस मज़ेदार वीडियो का आनंद लेते हुए देखा गया और उन्होंने इसे “तैरती बिरयानी” करार दिया। लोग सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर जमकर मजेदार कमेंट्स किए जा रहे हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version