Home Others इस घर में 200 साल पुराना घड़ी भी करता है टिक-टिक, देखें...

इस घर में 200 साल पुराना घड़ी भी करता है टिक-टिक, देखें तस्वीरें

कहते हैं वक्त किसी का इंतज़ार नहीं करता है, वो तो बस खर्च होते जाता है। वक़्त को थामे रखना नामुमकिन है। मगर इंदौर के एक व्यक्ति ने इन्हीं वक़्त को थामने की कोशिश की है। दरअसल, इंदौर के अनिल भल्ला (Anil Bhalla) के पास अनोखी और पुरानी घड़ियों का संग्रह है। उनके पास लगभग 650 घड़ियों का संग्रह है, जिनमें से कुछ 200 वर्ष से अधिक पुरानी हैं। उनके पास इन सब के लिए एक अलग कमरा ही है जिसमें सभी घड़ियां रखी हैं।

अनिल भल्ला ने न्यूज़ एजेंसी ANI को कहा, “इनमें से कुछ घड़ियाँ मेरे दादाजी विदेश से लाए थे और बाद में मेरे पिता ने भी उन्हें इकट्ठा करना शुरू कर दिया। मैंने भी उसे इकट्ठा किया। कुछ 200 साल से अधिक पुराने हैं। सभी घड़ियां चालू हालत में हैं।” उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि इन संग्रहों को अगली पीढ़ी द्वारा संग्रहालय में बदला जा सकता है।

ये घड़ियाँ विभिन्न आकारों और मॉडलों में होती हैं, जिनमें संतुलन पर चलने वाले पेंडुलम के साथ, कुछ स्टील की गेंद के साथ चलती हैं। इनमें से कई घड़ियां हाथ से भी बनाई गई है और कुछ का आयात भी किया गया है। इस संग्रह को खरीदने के लिए बहुत से लोग भल्ला के पास जाते हैं लेकिन वह घड़ियों के अपने प्राचीन लेकिन अद्वितीय संग्रह से जुड़ा रहते है। इस अद्भुत संग्रह के लिए वर्ष 2013 में उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (Limca Book of Records) में भी दर्ज किया गया था।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version