Home Others भारत का पहला प्राइवेट रॉकेट Vikram-S श्रीहरिकोटा से हुआ लॉन्च

भारत का पहला प्राइवेट रॉकेट Vikram-S श्रीहरिकोटा से हुआ लॉन्च

भारत के पहले प्राइवेट तौर पर विकसित रॉकेट विक्रम-एस (Vikram-S) ने शुक्रवार सुबह श्रीहरिकोटा (Sriharikota) अंतरिक्ष केंद्र से सफलतापूर्वक उड़ान भरी। इसे इसरो (ISRO) द्वारा लॉन्च किया गया। विक्रम सबऑर्बिटल रॉकेट का नाम भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र के जनक कहे जाने वाले विक्रम साराभाई (Vikram Sarabhai) के नाम पर रखा गया है। एक नई शुरुआत के प्रतीक के रूप में इस मिशन का नाम ‘प्रारंभ’ (Prarambh) रखा गया है।

इसरो और IN-SPACe के समर्थन से हैदराबाद में स्काईरूट एयरोस्पेस (Skyroot Aerospace) द्वारा विकसित यह रॉकेट ने उड़ान भरकर 89 किमी की चरम सीमा हासिल की थी जबकि इसका लक्ष्य 80 किमी था। विक्रम-एस रॉकेट सभी उड़ान मानकों को पूरा करता है। यह रॉकेट दो भारतीय और एक अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों के पेलोड को अंतरिक्ष में ले जा रहा है।

2020 के अंत में जमीनी कार्य शुरू होने के साथ, विक्रम-एस को दो साल के रिकॉर्ड समय के भीतर विकसित किया गया है जो ठोस ईंधन वाले प्रोपल्शन, अत्याधुनिक एवियोनिक्स और सभी कार्बन फाइबर कोर संरचना द्वारा संचालित है। विक्रम-एस ऑर्बिटल क्लास के स्पेस लॉन्च व्हीकल की विक्रम सीरीज में अधिकांश तकनीकों का परीक्षण और सत्यापन करने में मदद करेगा।

विक्रम एस पहले कुछ समग्र स्पेस लॉन्च व्हीकल में से एक है, जो अपनी स्पिन स्थिरता के लिए 3डी-प्रिंटेड सॉलिड थ्रस्टर्स से बना है। स्काईरूट एयरोस्पेस के अनुसार, 545 किलोग्राम के शरीर द्रव्यमान, 6 मीटर की लंबाई और 0.375 मीटर के व्यास के साथ, विक्रम-एस अंतरिक्ष में सबसे तेज और सबसे सस्ती सवारी है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version