भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात 12:07 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (Satish Dhawan Space Centre) से अपने सबसे भारी रॉकेट में 36 कम्युनिकेशन सेटेलाइट्स को लॉन्च किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इसरो को अपने सबसे भारी रॉकेट के सफल लॉन्चिंग पर बधाई दी।
उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “वैश्विक कनेक्टिविटी के लिए बने 36 वनवेब सेटेलाइट्स के साथ हमारे सबसे भारी लॉन्च व्हीकल LVM3 के सफल लॉन्च पर NSIL, IN-SPACe, ISRO को बधाई। LVM3 आत्मनिर्भरता का उदाहरण है और वैश्विक वाणिज्यिक लॉन्च सेवा बाजार में भारत की प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त को बढ़ाता है।”
इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ (S Somanath) ने GSLV मार्क -3 रॉकेट लॉन्च की सफलता के लिए शनिवार सुबह तिरुपति जिले के सुल्लुरपेटा में श्री चेंगलम्मा परमेश्वरी देवी मंदिर में एक विशेष पूजा की। इसरो का रॉकेट LVM3 एक प्राइवेट कम्युनिकेशन फर्म वनवेब के 36 सेटेलाइट्स को ले जाएगा।