वरिष्ठ रॉकेट वैज्ञानिक एस सोमनाथ (S Somanath) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) के नए चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। वह के. सिवन (K Sivan) की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 14 जनवरी को समाप्त होगा। सोमनाथ फिलहाल विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (Vikram Sarabhai Space Centre) के निदेशक हैं। उन्हें लॉन्च व्हीकल के स्ट्रक्चरल सिस्टम का एक्सपर्ट माना जाता है।
सोमनाथ लॉन्च व्हीकल डिज़ाइन सहित कई विषयों के विशेषज्ञ हैं और उन्होंने लॉन्च व्हीकल सिस्टम इंजीनियरिंग, स्ट्रक्चरल डिज़ाइन, स्ट्रक्चरल डायनेमिक्स, इंटीग्रेशन डिज़ाइन और प्रोसिजर्स, मैकेनिज़्म डिज़ाइन और पायरोटेक्निक में विशेषज्ञता हासिल की है। वह अपने करियर के शुरुआती चरणों के दौरान पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) के इंटीग्रेशन के लिए एक टीम लीडर थे।
जुलाई 1963 में पैदा हुए सोमनाथ, केरल विश्वविद्यालय से दूसरे रैंक के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। अपने मेधावी प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक के साथ भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बैंगलोर से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर पूरा किया। सोमनाथ को रॉकेट इंजिनियरिंग का महारथी माना जाता है। वह देश के सबसे शक्तिशाली स्पेस रॉकेट GSLV Mk-III लॉन्चर को डेवलप करने वाले वैज्ञानिकों की टीम की अगुआई कर चुके हैं।