कोरोना महामारी के बाद से हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। अब रेस्टोरेंट्स से लेकर दफ्तरों और एटीएम में भी आपको सैनिटाइजर की बड़ी-बड़ी बोतलें रखी मिल जाएंगी, ताकि लोग उसका इस्तेमाल करके खुद को कोरोना संक्रमण से बचा सकें। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने बता दिया है कि कुछ लोग कभी नहीं सुधरेंगे। दरअसल, यह मामला केरल के कोझीकोड का बताया जा रहा है। जहां स्थित एक एटीएम से पैसा निकालने के बाद शख्स वहां रखी हैंड सैनिटाइजर की बोतल भी अपने साथ लेकर चल गया।
These are kleptomaniac. 😡
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) April 30, 2021
देश मे लाखों ATM हैं. इन मूर्खों से सैनिटाइजर बचाने के लिए हर ATM में 200-300रु का पिंजड़ा लगाना पड़े तो सैकड़ों करोड़ रु इसी में लगेंगे.
आपके मर्यादित आचरण से ये पैसे बचते और आपकी भलाई में ही लगते…
खैर… #HumNahiSudhrenge. pic.twitter.com/6zB94qV9FC
यह वीडियो आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा ने शुक्रवार को ट्विटर पर शेयर किया। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘देश में लाखों ATM हैं। इन मूर्खों से सैनिटाइजर बचाने के लिए हर ATM में 200-300 रुपये का पिंजड़ा लगाना पड़े तो सैकड़ों करोड़ रुपये इसी में लगेंगे। आपके मर्यादित आचरण से ये पैसे बचते और आपकी भलाई में ही लगते… खैर… हम नहीं सुधरेंगे।’