VIRAL NEWS PATNA
VIRAL NEWS PATNA

अभी ऐसा समय है देश में कभी भी कुछ भी हो सकता हैं. कहीं सुना था कि मृत्यु के बाद लोग दुनिया के मोह माया से मुक्त हो जाते हैं. लेकिन पटना सिटी में आज एक ऐसा अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. खबर आयी कि अपना पैसा लेने के लिए खुद मुर्दा बैंक पहुंच गया. हालांकि खबर सुनने में थोड़ा अटपटा है, लेकिन ये मामला बिल्कुल सच है.

लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना से सटे पटना सिटी अनुमंडल के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगरियावां गॉव निवासी 55 वर्षीय महेश यादव की आज सुबह किसी बीमारी के कारण मृत्यु हो गयी. मृत्यु के बाद उसके उसके अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों ने बैंक से उसके खाते के पैसे मांगे. लेकिन बैंक ने इनकार किया तो ग्रामीणों शव बैंक में जाकर रख दिया. उसके बाद केनरा बैंक शाखा में अचानक अफरा तफरी मच गई. ग्रामीणों द्वारा लगभग तीन घण्टे तक शव बैंक में पड़े रहने के बाद बैंक मैनेजर ने अपनी ओर से दस हजार देकर मामले को शांत कराया.

बता दें पैसे मिलने के तुरंत बाद ग्रामीण शव ले गये. बात ये हुई थी कि मृतक महेश की शादी नहीं हुई थी और उसके आगे पीछे कोई नहीं था. बैंक में उसके खाते में एक लाख अठारह रुपये थे. लेकिन बैंक खाते में उसका कोई नॉमिनी नहीं था. यहाँ तक की उसने KYC भी नहीं कराया था. इस कारण बैंक मैनेजर ने पैसा देने से इनकार कर दिया था लेकिन इस प्रदर्शन के बाद बैंक मैनेजर ने अपनी ओर से दाह संस्कार के लिए 10 हजार रुपए दिए बद जाकर ग्रामीण शव को लेकर दाह संस्कार के लिए गए.