COVID-19 के Omicron वैरिएंट के एक नए सब-वैरिएंट BA.2.75 का पता भारत सहित विभिन्न देशों में चला है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने इस बात की जानकारी दी।
घेब्रेयसस ने कहा, “COVID-19 पर, पिछले दो हफ्तों में विश्व स्तर पर रिपोर्ट किए गए मामलों में लगभग 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। WHO उप-क्षेत्रों में से छह में से चार में पिछले सप्ताह मामलों में वृद्धि देखी गई। यूरोप और अमेरिका में, BA.4 और BA.5 की लहरें चल रही है। भारत जैसे देशों में BA.2.75 की एक नई सब-लाइनेज का भी पता चला है, जिसके बारे में हम और पता ला रहे हैं।”
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के अनुसार, बुधवार को भारत ने पिछले 24 घंटों में 16,159 नए COVID मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के अनुसार, देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,29,07,327 हो गई है, इस अवधि के दौरान 15,394 COVID रोगी बीमारी से ठीक हो गए। अभी रिकवरी रेट 98.53 फीसदी है।