Novavax

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत ने एक और वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। दरअसल, नोवावैक्स (Novavax) वैक्सीन को इंमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी गयी है। ये वैक्सीन 12 से 17 साल के बच्चों को लगाई जाएगी। नोवोवैक्स की इस वैक्सीन को NVX-CoV2373 के नाम से भी जाना जाता है, जिसे भारत में कोवोवैक्स (Covovax) ब्रांड नाम से सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) बना रही है।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने कहा, “भारत में 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र के किशोरों के लिए कोवोवैक्स की मंजूरी पूरे भारत और एलएमआईसी में हमारे टीकाकरण प्रयासों को मजबूत करने में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। हमें अपने देश के किशोरों के लिए एक अनुकूल सुरक्षा प्रोफ़ाइल के साथ प्रोटीन-आधारित COVID-19 वैक्सीन देने पर गर्व है।

कोवोवैक्स नैनोपार्टिकल NVX-CoV2373 प्रोटीन आधारित वैक्सीन है। 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र के किशोरों के बीच उपयोग के लिए DCGI से EUA प्राप्त करने वाला Covovax चौथा टीका है। 12 वर्ष से कम आयु के किशोरों में कोवोवैक्स की सुरक्षा और प्रभावकारिता अभी तक स्थापित नहीं की गई है; हालांकि, भारत में 7 से 12 साल और 2 से 7 साल के आयु समूहों के लिए कोवोवैक्स की सुरक्षा और प्रतिरक्षात्मकता का मूल्यांकन करने वाले अध्ययन चल रहे हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp