samastipur-teacher

बिहार सहित देश के कई राज्‍यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी व लू ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलने के उम्मीद नहीं है। गर्मी से बच्‍चों को बचने के लिए स्‍कूल टाइम बदल दिए गए हैं।

इसी बिच सोशल मिडिया पर बिहार के एक शिक्षक का विडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें समस्‍तीपुर के एक स्‍कूल शिक्षक ने अपनी कक्षा में गोविंदा स्‍टाइल में गाना गाकर बताया। वीडियो में वे गाने के माध्‍यम से बॉलीवुड स्‍टार गोविंद की फिल्म कूली नंबर-1 के गाना ‘आ जाना, आ जाना…’ की तर्ज पर गाकर बच्‍चों को लू से बचने के उपाय (How to avoid heat stroke) बताते दिख रहे हैं।

वायरल वीडियो ट्विटर हैंडल @teachersofbihar से शेयर किया गया है। इसमें बताया गया है कि समस्तीपुर के हसनपुर स्थित प्राथमिक कन्या विद्यालय मालदह में शिक्षक वैद्यनाथ रजक पढ़ा रहे हैं। वीडियो में शिक्षक ने गले में पानी की दो बोतलें टांग रखी है। वे बोतल के साथ छाता लेकर भी एक्शन करते दिखते हैं। बच्चों को लू से बचाव के तरीके बताने का उनका रोचक अंदाज़ खूब भा रहा है।

Join Telegram

Whatsapp