महान शास्त्रीय गायक स्वर्गीय पंडित जसराज (Pandit Jasraj) की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भारतीय संगीत के ग्लोबलाइजेशन का आह्वान किया। पंडित जसराज के 92वें जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री ने पंडित जसराज कल्चरल फाउंडेशन (Pandit Jasraj Cultural Foundation) को लांच किया। उन्होंने इस दिवंगत गायक को श्रद्धांजलि भी दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पंडित जसराज के जन्मदिन के शुभ दिन पर हुए पंडित जसराज कल्चरल फाउंडेशन के शुभारंभ पर मैं सभी को बधाई देता हूं। महान पंडित जसराज संगीत के लिए जीवित रहे और संगीत, उनके शरीर की हर कोशिका में मौजूद था। उनकी मृत्यु के बाद भी उनके विरासत को आगे बढ़ाया जाएगा।”
पंडित जसराज मेवाती घराने के थे। उन्हें प्रतिष्ठित पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण सहित कई सम्मान मिले। इस महान शास्त्रीय गायक का 17 अगस्त, 2020 को 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। पंडित जसराज का करियर 75 वर्षों से अधिक समय तक चला, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति, सम्मान और कई प्रमुख पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हुए।