कहते हैं प्यार की कोई ज़ुबान नहीं होती है। प्यार वो एहसास होता है जो सारी भावनाओं से ऊपर होती है। किसी को चाहना और उसके साथ होने का एहसास ही पूरी ज़िन्दगी में ख़ुशी और सुकून को मुकम्मल करने जैसा है। इसपर सोने पर सुहागा तब होता है जब आपको आपका प्यार ही जीवनसाथी के रूप में मिल जाए। आजकल वेडिंग सीजन में प्री-वेडिंग फोटोशूट का चलन हो गया है। भारत में भी यह प्रथा आम होती जा रही है। इसी बीच दो उल्लुओं का फोटो वायरल हो रहा है, जिसके जोड़ी ने ऑनलाइन शो को चुरा लिया है।
ये फोटो IFS अधिकारी मधु मीठा (Madhu Mitha) द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है। उन्होंने कैप्शन लिखा, “प्री वेडिंग फोटोशूट मुझे लगता है!” पेड़ की एक शाखा के ऊपर बैठे, दोनों पक्षियों को एक साथ झप्पी लेते देखा गया है। एक शॉट के लिए सीधे कैमरे में देखने से लेकर होठों पर किस करने जैसा लग सकता है। दो युवा उल्लुओं के स्पष्ट शॉट प्यार और स्नेह से सराबोर थे।
इन दोनों पक्षियों की तस्वीरों को महाराष्ट्र के भंडारा से कैमरे में कैद किया गया है। ये फोटो अश्विन केनकारे (Ashwin Kenkare) द्वारा खींची गई थी जिसे सबसे पहले फेसबुक पर पोस्ट किया गया था। जब प्री-वेडिंग फोटोशूट की बात आती है, तो कपल्स में बाकियों से अलग दिखने के जोश में कोई कमी नहीं रहती है। इस असली लवबर्ड्स की एक जोड़ी ने फोटोशूट में इंसानों को भी पीछे छोड़ दिया है।