नासा (NASA) के सबसे शक्तिशाली रॉकेट आर्टेमिस I (Artemis I) मून मिशन (Moon Mission) को लगता है नज़र सी लग गई है। चंद्रमा पर नासा का ऐतिहासिक मानव रहित मिशन नई कठिनाइयों का सामना कर रहा है। नासा को एक बार फिर अपने इस खास मिशन की लॉन्चिंग को रद्द करनी पड़ी है। नासा ने तूफान ‘इयान’ (Tropical Storm Ian) के कारण आर्टेमिस I के निर्धारित लॉन्च को रद्द कर दिया है।
यह तूफान वर्तमान में डोमिनिकन गणराज्य के दक्षिण में स्थित है। लेकिन आने वाले दिनों में इसके एक तूफान के रूप में विकसित होने की उम्मीद है और कैनेडी स्पेस सेंटर के घर फ्लोरिडा के उत्तर में जा सकता है, जहां से रॉकेट लॉन्च होने वाला है। हालांकि आर्टेमिस 1 की टीम विशाल स्पेस लॉन्च सिस्टम को व्हीकल असेंबली बिल्डिंग (Vehicle Assembly Building) में वापस लाने के लिए आज फैसला लेगी।
लॉन्च पैड पर एसएलएस रॉकेट 137 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के झोंकों का सामना कर सकता है। पहले कई बार रद्द किए जाने के बाद मिशन की लॉन्चिंग के लिए नई लॉन्च विंडो 4 अक्टूबर तक तय की गई थी, लेकिन तूफान की आशंकाओं के कारण इसे टाल दिया गया। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में अगली लॉन्च विंडो 24-26 और 28 अक्टूबर को छोड़कर, मिशन को 17-31 अक्टूबर के बीच लॉन्च की जा सकती है।