sonu-sood

हर साल कोरोना अपना नया तेवर लेकर आ रहा है। साल दर साल कोरोना के बदलते रंग ने जीवन में कई बदलाव दिखाए। अपनों से दूरी से मौत की मजबूरी तक। पिछले तीन सालों में इंसान ने हार कांपने वाले कई मंजर देखें। इसके साथ ही सभी ने देखा बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का दरियादिल। समंदर की तरह सादगी लिए सोनू सूद, अपने पराये में अंतर किए बिना लोगों की सेवा में समर्पित रहें।

एक बार फिर कोरोना भारत पर कहर बनकर टूटना शुरू कर चूका है। और अब फिर से याद किया जा रहा है गरीबों के मसीहा सोनू सूद (Sonu Sood) को।हाल ही में TheAnupamaJha नामक ट्वीटर यूजर ने एक ट्वीट किया कि नेताओं का तो पता नहीं, लेकिन जैसे हालात बन रहे है देश को एक बार फिर से सोनू सूद की जरूरत है। @SonuSood #Covid_19 #SonuSoodRealHero

इस ट्वीट का जवाब देते हुए सोनू सूद ने रिट्वीट कर कहा – मेरे फोन का नंबर आज भी वही है।

सोनू सूद (Sonu Sood) ने कोरोना की पहली लहर और दूसरी लहर के बीच लोगों की कैसे मदद की, ये किसी से छिपा नहीं है। लोगों की दवा को लेकर मदद हो या कोरोना के कारण बर्बाद हुए परिवार की मदद, जिस शख्स ने सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई, उन्होंने दी। अब तीसरी लहर की आहट जैसे ही सुनाई दी। उन्होंने ट्वीट (Sonu Sood Tweet) कर लोगों को सुरक्षित रहने का एक संदेश दिया।‘

कोरोना के बढ़ते मामले देखते हुए सोनू सूद ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा कि ‘हमेशा केवल एक फोन कॉल’। सुरक्षित रहें।’ उनके द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर लिखा हुआ था कि ‘कोरोना केसेस कितने भी क्यों न बढ़ जाएं ईश्वर न करे कभी मेरी जरूरत पड़े, लेकिन अगर कभी पड़ी, तो याद रखना मेरा फोन नंबर अभी वही है।’