Space-Hotel

लाइफ के इस रोज के भागा-दौड़ी के बीच अगर हम एक शाम भी अपने लिए चुरा लें तो वही एक बहुत बड़ी बात होगी। अगर आप कहीं जॉब करते हैं तो आपको ये दर्द अच्छे से पता होगा की छुट्टी के दिन भी छुट्टी मिल जाना कितनी बड़ी बात होती है। वरना अक्सर ऐसा ही देखा जाता है की किसी न किसी वजह से हॉलिडे वाले दिन भी काम करना पड़े। वैसे छुट्टी शब्द सुनते ही आपके मन में क्या आता है, की कहीं घूमने जाएंगे, किसी समुंद्र के किनारे पानी में पैर डाले थकान मिटायेंगे या फिर किसी थीम पार्क में शाम बिताएंगे। वैसे कई लोगों के लिए छुट्टी का मतलब दिन भर सोना भी है पर इस एक्सेप्शन को अभी साइड में रखते हैं। अगर आप धरती पर छुट्टी मनाकर बोर हो गए हैं तो अब आप छुट्टियां मनाने अंतरिक्ष में भी जा सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अब जल्द ही दुनिया के पहले स्पेस होटल (Space Hotel) की शुरुआत होने वाली है।

स्पेस टूरिज़्म (Space Tourism), जिसकी शुरुआत पहले ही हो चुकी है, को बढ़ावा देने के लिए अब जल्द ही स्पेस होटल का निर्माण किया जायेगा। हाल ही में ऑर्बिटल असेंबली कॉर्प (Orbital Assembly Corp.) नाम की कंपनी ने टूरिस्ट्स के लिए दो स्पेस स्टेशन होटल बनाने की घोषणा की है। ये दो स्पेश स्टेशन- पायनियर स्टेशन (Pioneer Station) और वोयेजर स्टेशन (Voyager Station) होंगे। होटल पायनियर स्टेशन में 28 लोग रह सकते हैं। इसमें एलिवेटर शाफ्ट से जुड़े कई मॉड्यूल शामिल होंगे जो पृथ्वी की परिक्रमा करते हुए रोटेटिंग व्हील का निर्माण करेंगे। वहीं, अगर वोयेजर स्टेशन की बात करें तो ये आकार में काफी बड़ा होगा और यहां 400 लोग रह सकते हैं। इसकी घोषणा 2021 में कर दी गई थी और इसे 2027 में शुरू करने की योजना है।

वोयाजर और पायनियर स्टेशन के साथ, ऑर्बिटल असेंबली का उद्देश्य न केवल अंतरिक्ष में एक होटल स्थापित करना है, बल्कि बिज़नेस पार्क से लेकर हाउस ऑफिस और रिसर्च फैसिलिटीज भी स्थापित करना है जो रेंट पर उपलब्ध होंगी। ऑर्बिटल असेंबली कॉर्प इस स्पेस स्टेशन में आर्टिफीसियल ग्रेविटी की सुविधा भी देगी, जिससे वहां आने वाले टूरिस्ट सामान्य तौर पर काम कर सकेंगे, घूम सकेंगे, खेल सकेंगे, जैसा वे पृथ्वी पर करते हैं। इस होटल के इंटीरियर को एक लक्जरी होटल के समान ही बनाया जा रहा है। इस स्पेस स्टेशन के अंदर मौजूद रूम से बाहर देखने पर आपको पृथ्वी के होटलों जैसा नजारा तो नहीं दिखेगा, पर आप खिड़की के बाहर गहरे अंतरिक्ष को ज़रूर देख पायेंगे।

अब जब इसका डिजाइन पूरा हो गया है, तो कंपनी इस अंतरिक्ष होटल को रहने योग्य बनाने के लिए काम कर रही है और उम्मीद है कि इस साल के अंत में यहां पृथ्वी पर असेंबली और टेस्टिंग शुरू हो जाएगी। एक बार जब लोग अंतरिक्ष में पहुंच जाएंगे, तो ये पृथ्वी के बारे में उनके सोच को बदल देगा। इन स्पेस पार्क के कमर्शियलाइजेशन में इटीग्रेटेड सर्किट, फोटोनिक्स, फाइबर ऑप्टिक्स, सैटेलाइट रीवर्क, मिलिट्री एप्लिकेशन्स, बायोमैटीरियल्स, ऑर्गन ग्रोथ और फार्मास्यूटिकल्स का निर्माण शामिल होगा। इसके अलावा, कंपनी, स्पेस टूरिज्म के लिए कम्यूनिकेशन हब भी उपलब्ध करायेगी। वहीं, कंपनी के सीओओ टिम अलातोरे का कहना है कि वे अपने पायनियर और वोयेजर स्पेस स्टेशनों को ईकोटूरिज्म टूरिस्ट प्लेस के रूप में देखते हैं।

इस महामारी ने कहीं न कहीं हमारी ज़िंदगी रोक सी दी थी, लेकिन जब अब हमारी ज़िन्दगी धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है तो एक रिलैक्सिंग वकेशन तो बनता है। अगर आप इस महामारी के बाद यात्रा की योजना बना रहे हैं और कुछ एक्साइटिंग एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो थोड़ा इंतज़ार करना होगा क्योंकि अब वो दिन दूर नहीं जब लोग पृथ्वी से छुटियाँ मनाने अंतरिक्ष में जाया करेंगे।

Join Telegram

Join Whatsapp