कहते हैं आदमी से ज्यादा भरोसा लोग कुत्तों पर कर सकते हैं। क्योंकि वह हमेशा आपके वफादार होते हैं। उनको आपसे सिर्फ प्यार की उम्मीद होती है। न की किसी धन दौलत की। इसीलिए आपको आये दिन ऐसे कई सारे वीडियोस सोशल मीडिया पर देखने को मिल जायेगा जिसमें कुत्तों के प्रति लोगों का प्यार उमड़ उमड़ कर बहार आता दिखता है। अब एक ऐसा ही मामला तमिलनाडु के शिवगंगा से आ रही है। जहां एक व्यक्ति ने अपने पालतू कुत्ते की याद में एक मंदिर का निर्माण करवाया है।
जी हां, तमिलनाडु के शिवगंगा के मनामदुरै के एक व्यक्ति ने अपने दिवंगत कुत्ते की याद में एक मंदिर बनाया है। 82 वर्षीय सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी मुथु ने अपने खेत में अपने कुत्ते टॉम (TOM) के लिए मंदिर बनाया है।
न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए, मुथु ने बताया कि, उनके पास साल 2010 से टॉम था। जिसे उन्होंने अपने बच्चे से ज्यादा प्यार किया करते थे। दुर्भाग्य से, पिछले साल 2021 में उसकी मृत्यु हो गई। इसलिए मुथु ने उसकी एक मूर्ति बनवाई है। मुथु ने कहा, “पिछली तीन पीढ़ियों से, मेरे परिवार में कोई भी ऐसा नहीं है, जिसके पास कुत्ता न हो। मेरे दादा-दादी और मेरे पिता सभी कुत्ता प्रेमी थे।”
मुथु के बेटे मनोज ने बताया, “टॉम की तबयत अचानक खबर हो गयी और उसे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने लगी। और जनवरी 2021 में इलाज के बावजूद भी उसकी मृत्यु हो गई। मेरे पिता ने उसके लिए एक मंदिर बनाने का फैसला किया और संगमरमर की मूर्ति बनाने के लिए अपनी बचत से 80,000 रुपये खर्च किये। हम अभी हर शुभ दिनों और शुक्रवार को इस मूर्ति पर माला चढ़ाते हैं।”