भले ही कहा जाता है कि शादियां स्वर्ग में बनती हैं, लेकिन गुरुग्राम (Gurugram) के पालम विहार एक्सटेंशन में दो पड़ोसियों ने अपने पालतू कुत्तों की शादी (Dog’s Wedding) करवा रहे हैं। शेरू (मेल) और स्वीटी (फीमेल) नाम के कुत्तों की इस अनोखी शादी, जिसके लिए 100 निमंत्रण पत्र छप चुके हैं, से उनके पूरे मोहल्ले में उत्साह है और वे बारातियों के रूप में शादी समारोह में शामिल होंगे।
शादी के आयोजकों के मुताबिक, शेरू और स्वीटी 13 नवंबर को रात 8:30 बजे फेरे लेंगे, जबकि मेहंदी की रस्म शनिवार को की गई थी। स्वीटी को पालने वाली रानी ने अपने कुत्ते के बारे में बात करते हुए कहा, “शादी के बाद मेरे बच्चे नहीं हुए और इस अकेलेपन से निपटने में मेरी मदद करने के लिए मेरे पति 3 साल पहले स्वीटी को मंदिर से लाए थे और तब से मैंने स्वीटी को अपने बच्चे की तरह पाला है।” उन्होंने कहा कि इस शादी के कारण अब उन्हें ‘कन्यादान’ करने का अवसर मिला है।
इस बीच, शेरू को पालने वाले परिवार ने कहा कि “वह 8 साल का है और अपने बच्चों के साथ बचपन से खेलता हुआ बड़ा हुआ है।” दिल्ली एनसीआर में जहां बच्चों, बूढ़ों, महिलाओं और गार्डों पर कुत्तों के हमले के कारण कुत्ता पालने को लेकर सरकार ने गाइडलाइंस जारी की है, वहीं शेरू और स्वीटी की शादी ने इंसानों और कुत्तों के बीच के बेशुमार प्यार को सामने ला दिया है।