Home Others बिना VFX के इस बुजुर्ग ने दुहराया बाहुबली का सीन, विडियो हुआ...

बिना VFX के इस बुजुर्ग ने दुहराया बाहुबली का सीन, विडियो हुआ वायरल

फिल्म बाहुबली 2 में प्रभास का वो सीन तो आपको याद ही होगा, जिसमें प्रभास (Prabhas) हाथी के सूंढ़ पर चढ़कर हाथी के पीठ पर चढ़ते हैं। सोशल मिडिया पर ठीक ऐसा ही एक विडियो वायरल हो रहा है, जहां एक महावत सेम टू सेम प्रभास की तरह ही हाथी पर चढ़ रहा है।

ट्वीटर पर वीडियो शेयर करने वाले IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने इसका कैप्‍शन लिखा है, ‘इन्‍होंने अभिनेता प्रभाष की तर्ज पर बाहुबली-2 जैसा सीन कर दिखाया।’ IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने इस ट्वीट में फिल्‍म के डायरेक्‍टर एसएस राजामौली को भी टैग किया है। इस वीडियो को 2 हजार से ज्‍यादा लोगों ने लाइक किया है। वहीं कई लोगों ने इसे रीट्वीट किया है।

दीपांशु काबरा इस समय छत्‍तीसगढ़ में कमिश्‍नर पब्लिक रिलेशंस और कमिश्‍नर ट्रांसपोर्ट के पद पर तैनात हैं। कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट किए हैं, एक यूजर ने लिखा कि असली बाहुबली तो यहां है, बाहुबली में तो ग्राफिक्‍स था। एक यूजर ने लिखा – ‘ये तो प्रभास है, जब वह बूढ़े हो जाएंगे।

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version