मुजफ्फरपुर – मुशहरी में शनिवार को अखबारों में छपी खबर का असर दिखने को मिला। बिना वैक्सीन लगे वैक्सीन लगने का मोबाईल पर मैसेज आने के मामले पर संज्ञान लेते हुये बोचहां विधायक मुसाफिर पासवान ने अपने प्रतिनिधि के रूप में अमर पासवान को मुशहरी सीएचसी भेजा। अमर पासवान ने रोहुआ में लाभार्थी रूबी देवी के यहाँ पहुंचकर मामले की जानकारी ली। रूबी देवी को मुशहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर उन्हें वैक्सीन का प्रथम डोज अपने सामने लगवाया। उन्होंने मौके पर उपस्थित प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक को आगे ऐसी गड़बड़ी न हो इसके लिए कर्मियों को हिदायत देने की सलाह दी। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कुंदन कुमार,सतीश कुमार,महावीर सहनी एवं आदि उपस्थित थे।