vaccination

कोरोना वायरस मामलों के बीच भारत सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, भारत में अब 12 से 14 साल की उम्र वाले बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की मंजूरी मिल गई है। वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन 16 मार्च को लाइव होगा। इसके लिए व्यक्ति, कोविन पोर्टल (CoWIN) प्लेटफार्म के माध्यम से वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

सरकार ने 16 मार्च 2022 से 12-13 वर्ष और 13-14 वर्ष आयु समूहों (2008, 2009 और 2010 में जन्म लेने वाले यानी जो पहले से ही 12 वर्ष से अधिक आयु के हैं) के लिए COVID19 टीकाकरण शुरू करने का निर्णय लिया है। इन्हें दी जाने वाली COVID19 वैक्सीन कोर्बोवैक्स (Corbevax) होगी, जिसे बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड (Biological E. Limited), हैदराबाद द्वारा निर्मित किया गया है।

ऐसे करें CoWIN पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले www.cowin.gov.in वेबसाइट ओपन करें।
  • अब ‘Register/Sign In’ बटन पर क्लिक करें।
  • अब अपना मोबाइल नंबर और OTP डालकर लॉगिन करें।
  • यदि आप उसी फोन नंबर का उपयोग कर रहे हैं जिसका उपयोग आपने स्वयं वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए किया है, तो ऊपर राइट कॉर्नर में Add Member बटन पर क्लिक करें।
  • यदि आप एक नए फोन नंबर इस्तेमाल कर रहे हैं तो Add Member बटन पर क्लिक करें।
  • बच्चे अपने परिवार के सदस्यों के साथ या अलग से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आधार कार्ड उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में बच्चे अपने छात्र आईडी कार्ड के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
  • अब, फोटो आईडी प्रूफ, फोटो आईडी नंबर, नाम, लिंग और जन्म का साल जैसी डिटेल्स दर्ज करें और रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, उपलब्धता के अनुसार तारीख, टाइम स्लॉट और वैक्सीनेशन सेंटर सिलेक्ट करें और ‘कन्फर्म’ पर क्लिक करें।

Join Telegram

Join Whatsapp