टीवी रिपोर्टर की ज़िन्दगी बहुत ही उतार-चढ़ाव से भरी होती है। कभी उन्हें किसी जंग में अपनी जान को जोखिम में डालकर लाइव रिपोर्टिंग करनी पड़ती है तो कभी किसी दुर्घटना पर किसी दुर्गम इलाके में जाकर भी रिपोर्टिंग करनी पड़ती है। वैसे इस काम में कभी-कभी उनके साथ कुछ मज़ेदार वाकया भी हो जाता है जो बहुत ही फनी होता है। ऐसी ही एक घटना एक रिपोर्टर के साथ घटी। दरअसल, अपराध और असुरक्षा के बारे में एक लाइव प्रसारण के दौरान, एक तोता एक टीवी रिपोर्टर के कंधे पर बैठ गया और उनके ईयर पॉड को चुराकर ले उड़ा। इस मनोरंजक घटना को कैमरे में भी कैद किया गया है।
जब पत्रकार निकोलस क्रम (Nicolas Krumm) सैंटियागो डी चिली में डकैती और सुरक्षा के बारे में लाइव-प्रसारण कर रहे थे, तो एक तोता उनके कंधे के पास आया और उनके ईयर पॉड को हटाकर उन्हें आश्चर्यचकित कर दिया। जब फुटेज शूट किया गया तो तोता पत्रकार के कंधे पर बैठा था और पत्रकार ने तुरंत कैमरामैन को इशारा करना शुरू कर दिया। तोते ने एकाएक दो कदम अपनी दायीं ओर ले जाकर ईयर पॉड को हटा दिया।
बहुत से लोग इंटरनेट पर इस क्लिप के बारे में बातें कर रहे हैं, और यह टेलीविजन पर लाइव होने वाली सबसे मजेदार चीजों में से एक हो सकता है। यह वीडियो स्पैनिश में होने के बावजूद, विश्व स्तर पर सभी प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से साझा किया जा रहा है।