एयर इंडिया (Air India) के दो पायलट्स के दिमाग की तारीफ आज पूरी दुनिया कर रही है। ये पायलट कैप्टन अंचित भारद्वाज (Anchit Bhardwaj) और आदित्य राव (Aditya Rao) हैं, जिन्होंने ब्रिटेन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर तूफान के बीच एयर इंडिया के दो विमानों को सुरक्षित लैंड करवाया था। बिग जेट टीवी (Big Jet TV) नाम के एक यूट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग चैनल से ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इस वीडियो को एविएशन के शौकीनों के लिए चैनल के संस्थापक जेरी डायर्स (Jerry Dyers) ने रिकॉर्ड किया था। उन्हें एयर इंडिया की उड़ान लंदन के हीथ्रो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक जोखिम भरी लैंडिंग वाली लाइव घटना को सुनाते हुए सुना जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अंचित भारद्वाज हैदराबाद से टेकऑफ करने वाली AI-147 फ्लाइट को उड़ा रहे थे, जबकि आदित्य राव गोवा से टेकऑफ करने वाली फ्लाइट AI-145 के पायलट थे। दोनों पायलट्स ने लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर उस समय अपने विमानों की लैंडिंग कराई जब कई दूसरी एयरलाइंस ऐसा नहीं कर सकीं। हीथ्रो एयरपोर्ट पर उस समय तूफान यूनिस की वजह से काफी तेज हवाएं चल रही थीं। इस कारण से एयरपोर्ट प्रशासन ने कई फ्लाइट्स को गो अराउंड में रखा था, लेकिन एयर इंडिया के दोनों पायलट्स ने अपने विमानों को सुरक्षित तरीके से लैंड करा लिया।