bucket

डेली यूज में आने वाली प्लास्टिक की बाल्टी ज़्यादा से ज़्यादा हमें 250-300 रुपये में मिल जाएगी, लेकिन अमेज़न (Amazon) पर बिक रही बाल्टी और उसका दाम इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। दरअसल, ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न पर एक प्लास्टिक की बाल्टी 25,999 रुपये में बिक रही है। सबसे बड़ी बात जो इसे और भी अजीब बनाती है वो यह कि ये 25 हजार कीमत इस बाल्टी पर 28 प्रतिशत छूट के बाद है, यानी इस बाल्टी की असली कीमत 35,900 है।

अमेज़न का बाल्टी कांड अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसपर ट्विटर पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी। विवेक राजू नाम के एक यूज़र ने इस प्रोडक्ट को ट्वीट करते हुए लिखा, “ये अभी अमेज़ॅन पर मिला और मुझे नहीं पता कि क्या करना है।”

इतना ही नहीं नेटफ्लिक्स इंडिया (Netflix India) ने भी विवेक राजू के पोस्ट को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, “बिक्री पर बाबू राव की बाल्टी को राजू नाम के किसी व्यक्ति द्वारा पोस्ट किया जाना वास्तविक जीवन की फिर हेरा फेरी है और हम इसकी सराहना करते हैं।

एक और यूजर ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “साला, अब बकेट के लिए भी किडनी बचना पड़ेगा। देवा रे देवा।”

Join Telegram

Join Whatsapp