कभी कभी सोशल मिडिया पर कुछ ऐसे कलाकार वायरल हो जाते हैं, जिनका नाम जहन से उतना आसान नहीं होता। उसमें से ही एक नाम है ‘सेल्फी मैंने लेली आज’ की ढिंचैक पूजा। बिना सुर-ताल के भी इस क्रिंजी गाने की वजह से पूजा को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली। और वह बन गयी सोशल मिडिया स्टार।
ढिंचैक पूजा की पॉपुलैरिटी इतनी बड़ी हो गई कि उन्हें ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) के घर में भी एंट्री मिली थी। अब पूजा ने एक बार फिर ‘एक और सेल्फी लेने दो’ गाने के साथ वापसी की है। ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’, ‘स्वैग वाली टोपी’, ‘बापू देदे थोड़ा कैश’ गाने वाली पूजा ने अपना एक नया गाना ‘एक और सेल्फी लेने दो’ 8 मई को रिलीज किया है। इस गाने को पिछले गाने की तरह पॉपुलैरिटी तो नहीं मिल रही लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।