raunak-ratan

बिहार के सभी श्रेष्ठ लोगों के बाद अब बच्चों को ज्ञान बांटने वाले मास्टरजी को भी शराब खोजने के नेक काम में लगाया गया है। अब इस फैसले के पीछे का मकसद तो हमें नहीं मालूम, लेकिन फिलहाल इस फैसले पर बिहार का सियासत फरमाई गयी है। इन सबके बीच 9 साल के बच्चे रौनक रतन ने इसे लेकर एक गाना गाया है। रोचक अंदाज में शिक्षकों की परेशानियों को पेश करता यह गीत रौनक ने भोजपुरी में गाया है।

चौथी क्लास में पढ़ने वाले 9 साल के स्टूडेंट रौनक का गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पिछली बार की तरह की रौनक का शराब पर लिखा गाना भी खूब पसंद किया जा रहा है। इस गाने में रौनक ने गाया है- पढ़ावल छोड़ीं गुरुजी अब ढूंढी मधुशाला। साढ़े तीन मिनट के इस गीत में शिक्षकों के काम से जुड़ी कई तरह की परेशानियों को उजागर किया है।

पिता-पुत्र की जोड़ी ने एक बार फिर से अपने लेखनी और गायकी से सरकार की सोच पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह जोड़ी है पिता रत्नेश रतन और बेटे रौनक रतन की। इससे पहले कोरोना महामारी के चलते देश भर में जब स्कूल बंद थे, तब भी दोनों ने इस पर गीत लिखा था।

Join Telegram

Join Whatsapp