कई ऐसे लोग हैं जो सोशल मिडिया पर अजीबो गरीब हरकत नजर आते हैं। तो कई ऐसे भी लोग हैं जो अपने वर्चस्व का झंडा सोशल मिडिया पर लहराते रहते हैं। ऐसे ही एक विडियो बनाने वाले शख्स को राजधानी पटना के जक्कनपुर थाने की पुलिस ने कट्टे के साथ उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। युवक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।
जानकारी के अनुसार पकड़ा गया आरोपित मीठापुर मोतीपान गली निवासी प्रिंस कुमार है। उसके पास से एक कट्टा, एक कारतूस और मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है।
दरअसल, प्रिंस कुमार ने हाथ में कट्टा लहराते हुए गाना गाने का वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट और अपने वाट्सएप स्टेटस पर डाला था। वीडियो में युवक कट्टे को चूमता भी दिख रहा था। यह वीडियो शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो की जानकारी के बाद एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को वायरल वीडियो के सत्यापन का निर्देश दिया था।
आरोपित 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा है। उसने साथियों के बीच रौब जमाने के लिए कट्टे के साथ वाला वीडियो इंटरनेट मीडिया में डाला था। युवक कट्टा कहां से लाया था पुलिस इसकी छानबीन में जुटी है।