आपने सोशल मिडिया पर कई तरह के खतरनाक स्टंट देखे होंगे। कई तरह के टैलेंट भी देखें होंगे। चालक की लापरवाही से होने वाले हादसों से जुड़े कई वीडियो भी देखे होंगे। लेकिन फिलहाल इन दिनों जो विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे जो देख रहा है हक्का बक्का रह जा रहा है। साथ ही इस बंदे के ड्राइविंग स्किल को सलाम कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर यह वायरल विडियों किसी पहाड़ी इलाके (Hills Area) का है। इसमें आप देखेंगे कि एक कार वन लेन रोड पर फंसी हुई है। लेन में स्पेस भी बहुत कम है। ड्राइवर (Driver) कार को वापस मोड़ना चाह रहा है, उसकी कार फंसी हुई है। कार जिस तरह से फंसी हुई है, उसे देखकर लगता नहीं है कि ड्राइवर कार को घुमा लेगा। रोड और कार को देखकर लगता है कि कार कभी भी नीचे खाई में गिर सकती है। वीडियो देखकर आपकी भी सांसें अटकी रहेंगी कि ड्राइवर बचेगा या नहीं। लेकिन विडियो के अंत में आप भी कहेंगे ‘बड़े हैवी ड्राइवर हो यार’।
ड्राइवर लगातार कोशिश करता रहता है। वह आराम-आराम से कार को पीछे ले-लेकर टर्न करने की कोशिश करता है। धीरे-धीरे वह कार को पूरी तरह से टर्न कर लेता है। इसे देखकर हर कोई हैरान है। सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) भी भरोसा नहीं कर पा रहे हैं कि क्या सच में इतने कम स्पेस में कोई कार को बैक कर सकता है।