last selfie

टेक्नोलॉजी के इस बढ़ते ज़माने में हर रोज़ नए फ़ोन लॉन्च हो रहे हैं। इन नए फ़ोन के साथ सेल्फी लेने का क्रेज भी बढ़ गया है, पर क्या आपने कभी सोचा है कि धरती पर ली गई “आखिरी सेल्फी” (Last Selfie) कैसी दिख सकती है? खैर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) आपके प्रश्न का उत्तर है। टिकटॉक यूजर रोबोट ओवरलॉर्ड्स (Robot Overloads) ने AI इमेज के जरिये इन तस्वीरों को क्रिएट किया है। ये तस्वीरें रूह को कंपा देने वाली हैं।

‘रोबोट ओवरलोड्स’ ने कई इमेज बनाई हैं जो इंसानों को विभिन्न उग्र बैकग्राउंड के सामने खड़ा दिखाती हैं। एआई ने दिखाया कि दुनिया पूरी तरह से जल रही है, लोगों की त्वचा पिघल रही है, खून से सने चेहरे हैं और उसी रूप में इंसान सेल्फी लेते दिखाई देंगे। सभी तस्वीरों में इंसान बड़ी आंखों और लंबी उंगलियों के साथ भयानक लग रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Daniel Silva नाम की आईडी से एक वीडियो शेयर किया गया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है।

इन तस्वीरों को DALL-E मिनी AI इमेज जेनेरेटर द्वारा बनाया गया है, जो सर्वनाश को दिखाता है। अगर AI कुछ हद तक सही भी है, तो धमाकों से घिरे आदमियों के डरे हुए चेहरे इस बात का सबूत हैं कि दुनिया का अंत सुंदर नहीं होने वाला है। दरअसल, ऐसी संभावना है कि इंसान खुद ही अपने विनाश का कारण बन जाएगा।

Join Telegram

Join Whatsapp