एशिया कप फाइनल (Asia Cup Final) के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से कैच छोड़ने का वीडियो, जो अब वायरल हो गया है, ने सड़क सुरक्षा (Road Safety) के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के नवीनतम संदेश को प्रेरित किया है। पारी की आखिरी गेंद पर श्रीलंकाई बल्लेबाज की बॉल को पकड़ने के प्रयास में दो पाकिस्तानी फील्डर आपस में टकरा गए, जिसके कारण वो बॉल जिसके कारण कैच आउट हो सकता था वो छक्का बन गया।
खिलाड़ियों के कोआर्डिनेशन और सतर्कता की कमी को दर्शाने वाले इस वीडियो का इस्तेमाल दिल्ली पुलिस ने इस बात पर प्रकाश डालने के लिए किया कि सड़क पर चलते समय सतर्क क्यों रहना चाहिए। दिल्ली पुलिस ने ट्वीटर पर यह वीडियो डालते हुए कैप्शन लिखा, “ए भाई, जरा देख के चलो,” जो मैच वीडियो के बैकग्राउंड में बजने वाले लोकप्रिय गीत का जिक्र करता है।
मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर कल एशिया कप जीत लिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 170/6 का स्कोर बनाया, जबकि पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में केवल 147 रन ही बना सकी। श्रीलंकाई पारी के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर कैच छूटा, क्योंकि पाकिस्तान के शादाब खान (Shadab Khan) और आसिफ अली (Asif Ali) डीप मिडविकेट पर टकरा गए क्योंकि भानुका राजपक्षे ने मोहम्मद हसनैन को छक्का लगाने की कोशिश की और आखिरी गेंद में एक छक्का लग गया।