सोशल मिडिया पर एक थानेदार का विडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह विडियो राजधानी पटना (Patna) के सचिवालय थाना के प्रभारी सीपी गुप्ता का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में थानेदार साहब अपनी पुलिसिया वर्दी की रौब दिखाते नजर आ रहे हैं। इस विडियो में सुशाषण के रखवाले साहब जी एक महिला से बदतमीजी से तो बात कर ही रहे हैं। साथ ही साथ हवालात में बंद करने तक की धमकी भी दे रहे हैं।
बताया जाता है कि सचिवालय के गेट नंबर दो के पास एक लड़की का मोबाइल कुछ बदमाशों ने छीन लिया था। इसके बाद पीड़ित लड़की इस संबंध में शिकायत करने के लिए थाने पहुंची थी। यहां लड़की ने आवेदन तो दिया लेकिन वह रिसीविंग के लिए रुकी रही। इसपर उसे कहा गया कि अभी नहीं मिलेगा। जब पीड़िता रिसीविंग लेने की बात पर अड़ी रही तो थानेदार सीपी गुप्ता आग बबूला हो गया। इस दौरान उसने लड़की के साथ अपमानजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया।