Pradeep Mehra

सोशल मीडिया पर फिल्ममेकर विनोद कापड़ी (Vinod Kapri) द्वारा पोस्ट किया गया एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने के कुछ ही मिनटों के भीतर हजारों व्यूज बटोरने वाले एक वीडियो में एक युवक आधी रात को नोएडा की सड़क पर जानबूझकर दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। पसीने से पूरी तरह भींगे होने के बावजूद, इस 19 साल के लड़के के चेहरे पर चमक थी। सड़क से गुजर रहे विनोद कापड़ी ने जब इसे लिफ्ट देने का प्रस्ताव रखा तब इसने मना कर दिया।

दरअसल विनोद कापड़ी कल शाम गाड़ी से गुजर रहे थे इस दौरान उनकी नजर एक लड़के पर पड़ी जो अपने कंधे पर बैग लिए तेज रफ्तार में घर की तरफ भाग रहा था। जब कापड़ी ने उनसे बातचीत की तो पता चला कि उनका नाम प्रदीप मेहरा (Pradeep Mehra) है। विनोद कापड़ी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “यह शुद्ध सोना है। नोएडा की सड़क पर कल रात 12 बजे मुझे ये लड़का कंधे पर बैग टांगें बहुत तेज़ दौड़ता नज़र आया। मैंने सोचा किसी परेशानी में होगा, लिफ़्ट देनी चाहिए। बार बार लिफ़्ट का ऑफ़र किया पर इसने मना कर दिया, वजह सुनेंगे तो आपको इस बच्चे से प्यार हो जाएगा।”

प्रदीप मेहरा मैकडॉनल्ड कंपनी में अपनी नौकरी पूरी कर रोजाना दौड़ की प्रैक्टिस करते हैं, क्योंकि उनका सपना सेना में भर्ती होने का है। उनकी माँ अस्पताल में भर्ती है। मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले, मेहरा नोएडा के सेक्टर 16 में अपनी नौकरी से लेकर बरोला में अपने घर तक, जहां वह अपने भाई के साथ रहते हैं, रोजाना 10 किलोमीटर दौड़ते हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp