urfi-jawed

बिग बॉस ओटीटी’ कंटेस्टेंट उर्फी जावेद हर दिन अपने फैशन और ड्रसिंग सेंस से लोगों को हैरान करती रहती हैं। उनके नए-नए स्टाइल आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। उर्फी हर बार अपने कपड़ों की वजह से ट्रोल होती रहती हैं। इसी बीच एक बार फिर से उर्फी अपने कपड़ों की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। हाल ही उर्फी, बिग बॉस एक्टस कंटेस्टेंट निशांत भट्ट के बर्थडे बैश में बेहद ही हॉट मरून कलर की ड्रेस पहनकर पहुंची। अपनी इसी ड्रेस को लेकर उर्फी एक बार फिर से ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। इस दौरान का उर्फी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी मरून कलर का शि‍मरी ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। इस ड्रेस में कमर से लेकर थाईज तक लेस डिजाइन देखा जा सकता है। ये लेस डिजाइन उर्फी की ड्रेस को बेहद ही बोल्ड बना रहा है। उर्फी ने अपने इस शॉर्ट ड्रेस के साथ मैच‍िंग ग्लव्स भी पहने हैं। साथ ही इस साइड व‍िज‍िबल लेस ड्रेस की वजह से उर्फी को सोशल मीडिया पर यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं।

इस वीडियो पर फैंस के लगातार कमेंट्स आ रहे हैं। जहां कई फैंस को उनका ये लुक कूल लग रहा है तो कई हैरान नजर आ रहे हैं। इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘मेरे जूतों की लेस इसने चोरी की।’ दूसरे ने लिखा- ‘एक बार ड्रेस की रस्सी खुल गई…तो सारा…।’

Join Telegram

Whatsapp