हम सभी को के-ड्रामा और के-पॉप पसंद हैं और अब ऐसा लगता है कि कोरियाई लोगों को भी बॉलीवुड से प्यार है। इन दिनों कोरिया से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) पर फिल्माए बॉलीवुड (Bollywood) गाने ‘घाघरा’ (Ghaghra) पर कोरियाई छात्र (Korean Students) डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं।
Korean Student Dance on Madhuri Dixit Song pic.twitter.com/V4iJFn9SzK
— Geetu (@Geetu76657160) July 28, 2022
हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में, कोरियाई छात्रों का एक ग्रुप, जो सभी सुंदर पारंपरिक भारतीय परिधानों में सजे हुए हैं, को हिट आइटम नंबर ‘घाघरा’ की धुन पर थिरकते देखा जा सकता है। ये सभी छात्र पूरी तरह से तालमेल में थे और यहां तक कि घाघरा गाने के हुक स्टेप को भी निभाया।
जब से यह वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स इसे शेयर और पसंद कर रहे हैं। यह गाना 2013 की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ (Yeh Jawaani Hai Deewani) से माधुरी दीक्षित और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एक पॉपुलर सांग है।