सोशल मीडिया पर किसी वीडियो का वायरल होना कोई नई बात नहीं है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो ट्रेंड कर रहा है, जिसमें स्पाइसजेट (SpiceJet) की एयर होस्टेस उमा मीनाक्षी (Uma Meenakshi) को कीर्ति सैनन (Kirti Sanon) की ‘परम सुंदरी’ (Param Sundari) गाने पर डांस करते देखा जा सकता है। इस सप्ताह की शुरुआत में शेयर किए जाने के बाद से, इस क्लिप को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वहीं, इसे 26 हजार से ज्यादा लाइक्स और बहुत सारी कमेंट्स मिल चुके हैं।
इंस्टाग्राम पर उनके द्वारा हाल ही में साझा किए गए वीडिइस यो में, वह अपने दो सहयोगियों के साथ वायरल गाने के कदमों पर थिरकती नजर आ रही हैं। इसे एयरपोर्ट परिसर में शूट किया गया है। उनके एनर्जेटिक परफॉरमेंस की तारीफ करते हुए उनका कमेंट बॉक्स पूरा दिल और फायर वाली इमोजीस से भर गया है।
उमा कई बार अपने वीडियो से इंटरनेट पर सनसनी मचा चुकी हैं। हाल ही में उमा का फ्लाइट के अंदर रिकॉर्ड किया गया बालम पिचकारी सॉन्ग का डांस वीडियो भी वायरल हुआ था। पिछले महीने उमा ने आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के ढोलिड़ा गाने पर भी डांस किया था। ये डांस वीडियो भी इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हुआ।