mobile snatch

आपने अक्सर यह सुना होगा कि किसी का फोन रोड पर बात करते हुए उसके हाथों से छीन कर अपराधी भाग निकले। या फिर रेस्टोरेंट में खाना खाते वक्त टेबल पर से फोन कायम हुआ होगा। या फिर कहीं आप फोन रख कर अपने दोस्तों से बात करने लगे और तब तक आपका फोन छूमंतर हो गया होगा। लेकिन अब चोर भी हाईटेक हो चुके हैं चोरी के नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं। एक ऐसे चोर का वीडियो सामने आया है जो गोली की स्पीड से आपके हाथों से फोन 6 गायब हो जाएगा और आप देखते ही रह जाएंगे।

ट्रेन से सफर करते वक्त आपको नदी यह पहाड़ों वाली जगह से गुजरते वक्त खिड़की के बाहर वीडियो बनाते हैं या ट्रेन के गेट के पास वीडियो बनाने का शौ है तो आपके लिए यह खबर बहुत महत्वपूर्ण है। अगर आपको इन सब चीजों का शौख है तो अब अपने शौख को शौख ही रहने दें। क्योंकि जिस मोबाइल फोन से आप इन दृश्यों को कैमरे की में कैद करने की कोशिश करते हैं वह गोली की स्पीड से आपके हाथों से गायब हो जाएगा और आपको पता भी नहीं चलेगा। सोशल मीडिया पर आजकल एक ऐसा ही वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक के हाथों से फोन कब छीन कर चोर भाग जाता है उसको समझ में नहीं आता और वह केवल देखता ही रह जाता है।

वायरल हो रहा है वीडियो बिहार के बेगूसराय जिले का बताया जा रहा है। वीडियो में दो शख्स ट्रेन के गेट के पास बैठी हुए नजर आ रहे हैं ट्रेन एक पुल पर है जो नदी पार कर रही है इसी बीच उन दोनों में से एक लड़का मोबाइल से नदी की वीडियो बनाने लगता है इसी बीच देखते ही देखते उस शख्स के हाथ से मोबाइल कब गायब हो जाता है पता भी नहीं चलता। और जैसे ही उस लड़की को पता चलता है कि उसका फोन गायब हो गया तो वह पीछे मुड़कर देखता है और कहता है मेरा फोन छीन गया हाथ में बस हेडफोन रह जाता है जिससे वह गाना सुन रहा था।

वायरल हो रे वीडियो में वीडियो को स्लो मोशन पर देखने से पता चलता है कि पुल पर झपट्टामार बैठा हुआ था। जिसने पल भर में गोली की स्पीड से लड़के के हाथ से मोबाइल को झपट लिया। क्योंकि ट्रेन चल रही थी तो कोई चलती ट्रेन से नदी में खुद अपना मोबाइल तोड़ बचाता नहीं इसीलिए झपट्टामार के लिए काम और भी आसान हो गया। चोरी का यह वीडियो दे कई लोग दंग है।

Join Telegram

Join Whatsapp