Rohtak
Rohtak

Report by Manisha:

दरअसल हरियाणा के रोहतक में रेलवे ट्रैक पार कर रही महिला ने पटरी पर लेटकर अपनी जान बचाई। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स भी आ रहे हैं कि जाको राखे साइयां मार सके न कोई। प्राप्त जानकारी के अनुसार- महिला चलती ट्रेन के नीचे फंस गईं, जिसके बाद उस महिला ने रेलवे ट्रैक पर लेटकर अपनी जान बचाई। ट्रेन पहले खड़ी हुई थी और सिग्नल का इंतजार कर रही थी। कहे हुए के मुताबिक तौर पर जैसे ही महिला ने ट्रैक पार करने की कोशिश की तो ट्रेन चलने लगी। महिला पटरी पर ही लेटी रहीं और पूरी ट्रेन उनके ऊपर से गुजर गई। महिला पूरी तरह से सुरक्षित हैं, लेकिन इस हादसे को देखने वाले महिला की सूझबूझ और हिम्मत की तारीफ भी कर रहे हैं।

इससे पहले ही एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें RPF की एक महिला सिपाही विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन के नीचे गिरते एक व्यक्ति को बचा लिया। महिला सिपाही के इस कारनामे से लोग काफी खुश हैं और जमकर उसकी तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो को रेल मंत्रालय ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकांउट पर शेयर किया है और साथ ही महिला सिपाही की तारीफ भी की है।

यह वाक्या तब हुआ जब एक व्यक्ति चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था और तभी अचानक उसका पैर फिसल गया। यह वाक्या एक बड़े हादसे में बदल जाता अगर वह महिला सिपाही उस वक्त वहां न पहुंचती। शख्स को फिसलते देखकर अचानक महिला सिपाही वहां पहुंची और उसने दूसरे सिपाहियों के साथ मिलकर उस शख्स को अपनी ओर खींचकर उसकी जान बचा ली थी।