भारत के मात्र 16 साल के ग्रैंडमास्टर आर प्रागननंदा (R Pragnananda) ने शतरंज टूर्नामेंट में दुनिया के नंबर वन चेस खिलाड़ी को शतरंज में मात दे दी है। 16 साल के ग्रैंडमास्टर आर प्रागननंदा ने ऑनलाइन खेले गए रैपिड शतरंज टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स (Rapid Chess Tournament AirThings Masters) में बड़ा उलटफेर किया है। उन्होंने उलटफेर करते हुए वर्ल्ड के नंबर वन चेस खिलाड़ी मैगनस कार्लसन (Magnus Carlson) को एकतरफा मुकाबले में मात दे दी है।
बता दें 21 फरवरी यानी सोमवार सुबह खेले गए गेम में प्रागननंदा ने काले मोहरों से खेलना शुरू किया और कार्लसन को 39 चाल में ही मात दे दी। इस जीत के बाद प्रागननंदा 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं। और साथ ही भारतीय ग्रैंडमास्टर के 8 पॉइंट हो गए हैं। उन्होंने इससे पहले केवल लेव आरोनियन (Lev Aronian) के खिलाफ जीत दर्ज की थी। बता दें कि इससे पहले उन्होंने दो बाजियां ड्रॉ खेलीं हैं, और 4 में उन्होंने हार का सामना किया है।
वर्ल्ड के नंबर वन चेस खिलाड़ी मैगनस कार्लसन से जीत के बाद प्रागननंदा 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं। प्रागननंदा ने अनीश गिरि और क्वांग लीम के खिलाफ बाजियां ड्रॉ कराई थीं, जबकि एरिक हैनसेन, डिंग लिरेन, जान क्रिजस्टोफ डूडा और शखरियार मामेदयारोव से उन्हें हार झेलनी पड़ी थी।
साल 2018 में जब वह 12 साल के थे, तभी उन्होंने भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथ आनंद का रिकॉर्ड ब्रेक किया था। और उन्हें ग्रैंडमास्टर का खिताब मिला था। इससे पहले प्रागननंदा 2016 में यंगेस्ट इंटरनेशनल मास्टर बनने का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं।